Jamtara : जामताड़ा जिले के दो निजी नर्सिंग होम सिटी हॉस्पिटल और पारस हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज किए कराए मरीजों के भुगतान से संबंधित क्लेम किया गया है. सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण के निर्देश पर डीआरसीएचओ डॉ डीसी मुंशी व सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दुर्गेश झा के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरुवार को सिटी हॉस्पिटल की जांच की. जांच में कई गड़बड़ियां मिली हैं. टीम को शिकायत मिली कि बीते दिनों अस्पताल में 25 वर्षीय एक महिला का ऑपरेशन किया गया था.उस दरम्यान महिला मरीज का बच्चादानी व ऑवेरी निकाल दिया था,जो गंभीर मामला है. इसके अलावा अस्पताल के फ्रीज में ओ पॉजिटिव ग्रुप का एक यूनिट ब्लड स्टोर कर रखा गया था,जिसमें मरीज का नाम भी अंकित नहीं था. वहीं, हिमोग्लोबिन की जांच के लिए इस्तेमाल होने वाला केमिकल एक्सपायर्ड था. टीम में शामिल डॉ दुर्गेश झा ने कहा कि इलाज के साथ पैथोलॉजी में भी कई गड़बड़ियां मिली हैं. जांच रिपोर्ट शीघ्र ही सिविल सर्जन को भेजी जाएगी.
गोड्डा : नाबालिक के अपहरण के दोषी को 20 वर्ष जेल की सजा
Godda : गोड्डा के प्रथम जिला सत्र न्यायाधीश जनार्दन सिंह की अदालत ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर अपहरण करने मामले में आरोपी विवेक कापरी को दोषी पाते हुए 20 वर्ष की सश्रम कारावास व पचास हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है. घटना गोड्डा मुफ्फसिल थाना अंतर्गत ग्राम नेमोतरी की है. गांव के ही विवेक कापरी के खिलाफ लड़की के दादा ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. प्राथमिकी के अनुसार, विवेक कापरी ने बहला फुसलाकर बच्ची को भगा ले गया था. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. न्यायालय में अभियोजन की ओर से गवाहों का परीक्षण कराया गया. अभिलेख व गवाहों के बयान के आधार पर अदालत ने आरोपी को दोषी पाते हुए पोस्को एक्ट की धाराओं के तहत सजा सुनाई.
पाकुड़ : डीसी ने कस्तूरबा विद्यालय का किया निरीक्षण
Pakur : पाकुड़ के डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने गुरुवार को पाकुड़ शहर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. डीसी ने स्कूल की बच्चियों से पढ़ाई के साथ उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली. उन्हें मेहनत कर पढ़ाई करने की सीख दी. इस दौरान उन्होंने पुस्तकालय, प्रयोगशाला व छात्रावास का भी जायजा लिया. वार्डन से पुस्तकालय में किताबें मंगाने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा. साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को स्कूल में 2 चापानल लगाने का निर्देश दिया.
साहिबगंज में धान अधिप्राप्ति बढ़ाने किसानों का करें रजिस्ट्रेशन
Sahibganj : साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव ने गुरुवार को गुरुवार को समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर धान अधिप्राप्ति की प्रगति के बारे में जानकारी ली. बैठक में प्रखंडों के केएटीएम, बीटीएम, वीएलडब्लू व जनसेवक लैपम्स अध्यक्ष व सचिव मौजूद थे. उन्होंने सभी को धान की खरीद के लिए अधिक से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया. कहा कि 28 दिसंबर 2023 से जिले में धान अधिप्राप्ति कि प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिले में 2 लाख क्विंटल धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य राखा गया है. लक्ष्य पाने के लिए उन्होंने सभी लैंपस को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमर प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सविता सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : गोड्डा कॉलेज के हरिजन छात्रावास की छत से झूलता मिला छात्र का शव
Leave a Reply