Sahibganj : झामुमो के बागी विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि गुरुवार को बरहेट में उनका अन्याय यात्रा कार्यक्रम नहीं होने दिया गया. झामुमो कार्यकर्ताओं ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. सांसद विजय हांसदा के इशारे पर उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ करने की कोशिश की गई. बैनर- पोस्टर को फाड़ दिया गया. प्रशासन का रवैया भी ठीक नहीं था. लोबिन हेंब्रम बोरियो प्रखंड के तीनमुहानी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. कहा कि मैं आदिवासी, मूलवासी व स्थानीय युवाओं की नौकरी में भागीदारी की बात करता हूं, विरोध किया जाता है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. पार्टी को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा. लाठी डंडा के बल पर लोबिन हेंब्रम को नहीं दबाया जा सकता है.उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बर विजय हांसदा नहीं जितने वाले हैं. वह पार्टी का मान-सम्मान खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा कि मैं लोकसभा सीट पर पहले से दावेदार हूं. मुझसे इस्तीफा मांगा जा रहा है. भला इस्तीफा क्यों दूं. मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजय हेंब्रम, शामू बास्की, छात्र नेता राजू बास्की, प्रेम मरांडी, अताउल अंसारी, सहित झारखंड बचाओ मोर्चा के अन्य सैंकड़ो कार्यकर्त्ता मौजुद थे.
ट्रैक्टर ने यात्री वाहन को मारी टक्कर, 5 घायल
Sahibganj : बरहरवा थाना क्षेत्र के सिरसिन-राधानगर मार्ग पर गंगा कटाव की अवैध मिट्टी ले जा रहे ट्रैक्टर ने यात्रियों से भरे मैजिक वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में मैजिक वाहन पर सवार 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. बरहरवा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वहीं, दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर थाना ले गई. बताया गया कि उक्त ट्रैक्टर अवैध तरीके से मिट्टी लेकर ईंट भट्ठा में जमा करने जा रहा था. ट्रैक्टर को एक नाबालिग चला रहा था, जिससे दुर्घटना हो गई. घायल यात्रियों में गंभीर रूप 14 वर्षीय किशोर को बेहतर इलाज के लिए मालदा के अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, 7 बाइक बरामद
Godda : गोड्डा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी की 7 बाइक जब्त कर ली गई हैं. यह जानकारी सदर एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने गुरुवार को दी. उन्होंने बताया कि शहर में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एसपी के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम गठित कर जांच की जा रही थी. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए चोरों में शाहबाज अंसारी, अरबाज अंसारी (दोनों असनबनी निवासी), तालिब अंसारी ( ग्राम पथरा), अफजल अंसारी (मोहनपुर, महगामा) व चंदन कुमार मंडल उर्फ कृष्णा (साकेतपुरी बमकाली वार्ड नं 7] गोड्डा) शामिल हैं. इनकी निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से चोरी की सात बाइक बरामद की गईं.