Ashish Tagore
Latehar: जयराम कुमार महतो की झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने झारखंड में पहले चरण के चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी की है. इन सूची में दो नाम चौकाने वाले हैं. एक हैं संतोष पासवान तो दूसरा बलवंत सिंह चेरो का. संतोष पासवान को लातेहार विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है और बलवंत सिह चेरो को मनिका विधानसभा क्षेत्र से. दोनों के ताल्लुक भाजपा से हैं. बलवंत सिंह ने इसी वर्ष जनवरी में भाजपा ज्वाइन किया था. इससे पहले वे झामुमो के जिला कार्यकारिणी सदस्य थे और मनिका से जिला परिषद के सदस्य हैं. उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के समक्ष भाजपा ज्वाइन किया था. मनिका विधानसभा से टिकट की दावेदारी भी पेश की थी. लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने जेएलकेएम से संपर्क साधा पर मनिका विधानसभा क्षेत्र से टिकट हासिल कर लिया. शुभम संदेश से बातचीत करते हुए कहा कि वे अपनी जीत के प्रति आशान्वित हैं.
इसे भी पढ़ें –रांची पुलिस ने मांगा गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह के खिलाफ वारंट
पिछले चुनाव में तीसरे स्थान पर थे संतोष पासवान
लातेहार विधानसभा क्षेत्र से संतोष कुमार पासवान को जेएलकेएम ने अपना प्रत्याशी बनाया है. संतोष पासवान भाजपा के नेता हैं और जिला मंत्री तक का पद संभाल चुके हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में संतोष पासवान ने टिकट नहीं मिलने पर बागी होकर चुनाव लड़ा था और 15,985 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे. इस चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी प्रकाश राम झामुमो के बैद्यनाथ राम से 16,328 वोट से हार गये थे. लोगों का कहना है कि अगर पासवान उस चुनाव में खड़े नहीं होते तो भाजपा के प्रकाश राम की जीत हो सकती थी. चुनाव के बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. हाल ही में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ज्वाइन की थी और टिकट की दावेदारी पेश की थी. एक बार फिर संतोष पासवान जेएलकेएम के सिंबल पर चुनावी मैदान में हैं और उनके सामने एक बार फिर भाजपा के प्रकाश राम हैं.
वोटकटवा साबित हो सकते हैं संतोष व बलवंत
चुनाव का परिणाम जो भी हो, लेकिन इतना तो तय है कि दोनों प्रत्याशी भाजपा के लिए वोट कटवा जरूरत साबित हो सकते हैं. पिछली चुनाव में भाजपा लातेहार विधानसभा सीट से संतोष पासवान के कारण क्षति उठा चुकी है. लेकिन इस बार संतोष पासवान क्या कुछ कर पायेंगे, यह तो समय बतायेगा. इसी तरह मनिका विधानसभा क्षेत्र से बलवंत सिंह चेरो भी भाजपा की सेहत के लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं. उन्होंने जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीता है और झामुमो और भाजपा में भी उनकी अच्छी पकड़ बन गयी है.
इसे भी पढ़ें –बंगाल-ओडिशा में दस्तक देगा चक्रवात ‘दाना’, झारखंड में भी दिखेगा असर, ओडिशा में तीन दिन स्कूल बंद
Leave a Reply