Ranchi : पेयजल विभाग के क्लर्क संतोष कुमार ने फर्जी निकासी के लिए ही मेसर्स रॉक ड्रिल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी बनायी थी. इस कंपनी को गठन दिसंबर 2022 में किया गया था. लेकिन कंपनी ने पेयजल सहित राज्य के किसी भी विभाग के टेंडर में हिस्सा नहीं लिया था. लेकिन पेयजल विभाग में रची गयी साजिश के तहत संतोष की इस कंपनी के खाते में 22.86 करोड़ रुपये की फर्जी निकासी की गयी. इस पैसों से चल अचल संपत्ति खरीदी. इनोवा क्रेटा खरीदने के लिए 26.52 लाख रुपये जमा किया. लेकिन गाड़ी लेने नहीं गया.
पेयजल विभाग में हुए इस घोटाले में प्रारंभिक जांच के बाद विभागीय स्तर पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. तत्कालीन कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर की लिखित शिकायत पर सदर थाने में दर्ज प्राथमिकी में 2.71 करोड़ की फर्जी निकासी का आरोप लगाया गया था. पुलिस ने मामले की जांच के बाद सिर्फ संतोष कुमार के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया. इसमें 2.71 करोड़ की निकासी का आरोप संतोष पर लगाया गया था. विभाग द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने ECIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.
ईडी द्वारा की गयी जांच के दौरान पाया गया कि संतोष ने फर्जी निकासी के लिए ही मेसर्स रॉक ड्रिल नामक कंपनी बनायी थी. कंपनी का बैंक अकाउंट 4156771906 और PAN- AAMCR3543G हैं. जांच के दौरान संतोष के पास से 50.98 लाख रुपये नकद जब्त किया गया था. संतोष ने अपने बयान में तत्कालीन कार्यपालक अभियंता को 23 करोड़ फर्जी निकासी मे तीन करोड़ रुपये चंद्रशेखर को देने की बात स्वीकार की थी.
सदर थाने में शिकायत भी चंद्रशेखर की लिखित शिकायत पर दर्ज की गयी थी. ईडी द्वारा की गयी जांच में पाया गया कि मेसर्स रॉक ड्रिल के खाता के सहारे की गयी फर्जी निकासी की रकम से संतोष ने विभाग के दूसरे अधिकारियों को हिस्सा देने के अलावा अपने लिए चल अचल संपत्ति खरीदी. घोटाले की रकम से संतोष ने ज़मीन, गाड़ी खरीदी. FD किय और विभिन्न प्रकार का निवेश किया.
घोटाले की रकम से अर्जित संपत्ति का ब्योरा
- • चाय बगान नामकुम में जमीन खरीद कर घर बनाया.
- • छापामारी के दौरान घर से 50.98 लाख रुपया जब्त किया गया.
- • अलग-अलग बैंकों में खोले गये खाते में 3.57 करोड़ रुपये जमा किया.
- • 27.74 लाख का FD किया.
- • 4.18 लाख रुपये की लागत पर बीमा पॉलिसी खरीदा.
- • 4.15 लाख रुपये के म्यूचुअल फंड में निवेश किया.
- • 1.18 लाख रुपये का निवेश शेयर में किया.
- • पत्नी के नाम पर इनोवा क्रेटा खरीदने के लिए मेसर्स हेरिटेज लैंड मार्क्स में 26.52 लाख रुपये जमा किया. लेकिन गाड़ी लेने नहीं गया.


Leave a Comment