विद्यार्थियो के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेंगेः तुषार दुबे
महानगर मंत्री तुषार दुबे ने कहा कि विद्यार्थियों के हित के लिए कम करेंगे. समाज में सकारात्मक कार्य पर जोर देंगे. इसके अलावा महानगर मंत्री सिर्फ एक पद नहीं बल्कि दायित्व है. यह दायित्व मुझे हमेशा बोध करायेगी की पूरी रांची महानगर की शिक्षा का सुदृढ़करण हमारे कंधे पर है. विद्यार्थियों के हित के लिए सभी दिन परिषद के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.आज का युवा कल का भविष्य हैः आनंद
भारत पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉक्टर आनंद ठाकुर ने कहा कि आज का युवा कल का भविष्य है. इसलिए सभी विद्यार्थी अपने आप को शैक्षणिक रूप से मजबूत कर विश्व पटल पर भारत को एक अलौकिक शक्ति में प्रदर्शित करें. आज भारत शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार एवं सैन्य शक्ति में अपना लोहा मनवाया है. आज भारत की विश्व में खेल की जगत में भी एक अलग पहचान बनी है. इसलिए आज के युवाओं को प्रतिभा को पहचान कर राष्ट्र की प्रगति में अपनी योगदान करें. जिला संयोजक पवन नाग ने कहा कि नीड बेस्ड प्रोफेसर नियुक्ति को रोका गया है. आज विश्वविद्यालय में प्रोफेसर्स के कमी है. विद्यार्थी शिक्षा से वंचित हो रहे हैं. इसे भी पढ़ें – इंडियन">https://lagatar.in/indian-express-100-powerful-indians-pm-modi-number-one-rahul-at-ninth-place-hemant-soren-at-40/">इंडियनएक्सप्रेस के 100 पावरफुल भारतीय, पीएम मोदी नंबर वन, राहुल नवें स्थान पर, 40 पर हेमंत सोरेन
Leave a Comment