Search

Sunidhi Chauhan के दिल्ली कॉन्सर्ट में छाई सान्या मल्होत्रा, वीडियो वायरल

Lagatar desk : सिंगर सुनिधि चौहान इन दिनों अपने ‘आई एम होम इंडिया टूर’ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. हाल ही में दिल्ली में हुए उनके लाइव कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा के साथ स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं.

 

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस कॉन्सर्ट में सान्या मल्होत्रा ने सरप्राइज एंट्री कर फैंस को खुश कर दिया. सुनिधि और सान्या ने हिट सॉन्ग ‘आंख’ पर साथ में परफॉर्म किया, जिसे देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शक झूम उठे. अब यही वीडियो इंटरनेट पर भी खूब देखा और शेयर किया जा रहा है.

 

 

सोशल मीडिया पर छाया डांस वीडियो

कॉन्सर्ट के कई वीडियो सामने आए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा सुनिधि और सान्या की इस जुगलबंदी की हो रही है. वायरल क्लिप में सान्या नीले रंग की आउटफिट में नजर आ रही हैं, जबकि सुनिधि बैंगनी रंग के कपड़ों में स्टेज पर परफॉर्म करती दिखती हैं. दोनों की एनर्जी, डांस मूव्स और केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है.

 

 

टेलर स्विफ्ट के ‘द एराज टूर’ से हो रही तुलना

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया, खासकर Reddit पर यूजर्स ने जमकर रिएक्शन दिए. कई लोगों ने सान्या मल्होत्रा की ड्रेस और स्टेज प्रेजेंस की तुलना टेलर स्विफ्ट के ‘द एराज टूर’ से की. वहीं, कुछ यूजर्स ने कहा कि सान्या और सुनिधि बहनों जैसी लगती हैं और दोनों की ऑन-स्टेज केमिस्ट्री कमाल की है.

 

यूजर्स ने लुटाया प्यार

एक यूजर ने लिखा -दिल्ली को इतना शानदार शो मिला है, सच में जलन हो रही है.दूसरे ने कहा- दोनों साथ में जबरदस्त लग रही हैं, इस परफॉर्मेंस को देखकर कोई शांत नहीं रह सकता.
एक अन्य यूजर ने लिखा -मैं वहां मौजूद था. सान्या की एंट्री और पूरा ‘आंख’ वाला सेगमेंट शानदार था. सुनिधि ने तय समय से ज्यादा देर तक परफॉर्म किया और एक पल के लिए भी एनर्जी कम नहीं हुई.

 

सान्या मल्होत्रा के डांस की जमकर तारीफ

वायरल वीडियो में सान्या मल्होत्रा के डांस की खास तौर पर तारीफ हो रही है. एक यूजर ने लिखा -सान्या बेहद शानदार डांसर हैं, कुछ मूव्स तो उन्होंने बैकग्राउंड डांसर्स से भी बेहतर किए. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा -सान्या की ड्रेस टेलर स्विफ्ट जैसी लग रही है, दोनों ने मिलकर पूरा माहौल बना दिया.

 

‘आई एम होम इंडिया टूर’ की शुरुआत और आगे का शेड्यूल

बता दें कि सुनिधि चौहान ने क्रिसमस के मौके पर मुंबई के नेस्को सेंटर से अपने ‘आई एम होम इंडिया टूर’ की शुरुआत की थी. मुंबई कॉन्सर्ट में अलीशा चिनॉय ने भी सरप्राइज एंट्री दी थी. अब मुंबई और दिल्ली के बाद सुनिधि बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई, जयपुर, चंडीगढ़, इंदौर, लखनऊ और कोलकाता में लाइव परफॉर्म करने वाली हैं.

 

महज 13 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाली सुनिधि चौहान ने फिल्म मस्त के गाने ‘रुकी रुकी सी जिंदगी’ से पहचान बनाई थी. इसके बाद उन्होंने ‘धूम मचाले’, ‘क्रेजी किया रे’ और ‘बीड़ी’ जैसे कई सुपरहिट गानों से संगीत जगत में अपनी अलग पहचान कायम की.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp