Latehar: संयुक्त ग्राम सभा के तत्वावधान में गुरुवार को बरवाडीह प्रखंड कार्यालय का घेराव किया गया. यह घेराव पेसा कानून लागू नहीं करने के विरोध में था. पेइससे पूर्व जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च निकाला गया. नगर भ्रमण के बाद प्रर्दशनकारी प्रखंड कार्यालय पहुंचे और यहां सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिप सदस्य कन्हाई सिंह ने कहा कि आज 29 सालों में भी प्रदेश में पेसा कानून को लागू नहीं किया जा सका है. कहा कि आज पूरे प्रदेश के प्रखंड व अंचल कार्यालय सरकार के छूट के कारण लूट का अड्डा बन गया है. सिंह ने कहा कि आधार कार्ड से लेकर सभी योजनाओं में सिर्फ पैसे का खेल चल रहा है. कई गांवों के ग्राम प्रधानों ने ग्रामसभा के हक व अधिकारों का हनन करने का आरोप सरकार पर लगाया. राज्य में पेसा कानून लागू कराने की मांग को लेकर संयुक्त ग्राम सभा के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज को राज्यपाल को संबोधित एक मांग पत्र सौंपा गया. मौके पर पूर्व मुखिया मुंद्रिका सिंह, सुरेश सिंह, दुलारी देवी, सुगनी देवी, मरियम टोपनो, अमलेश उरांव, राकेश कोरवा व संतोष ठाकुर समेत सैकड़ो की सख्या में ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-reached-rae-bareli-said-bjp-has-increased-unemployment-by-implementing-gst-demonetization-will-go-to-mahakumbh/">राहुल
गांधी रायबरेली पहुंचे, कहा, भाजपा ने जीएसटी-नोटबंदी लागू कर बेरोजगारी बढ़ाई, महाकुंभ जायेंगे! हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
लातेहार: संयुक्त ग्रामसभा ने निकाला प्रतिवाद मार्च, पेसा कानून लागू करने की मांग

Leave a Comment