Adityapur (Sanjeev Mehta) : हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जायेगा. ऐसे में इस दिन आदित्यपुर के वार्ड 17 के मुख्य मार्ग में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस दिन मुख्य मार्ग के सरिता कॉम्प्लेक्स से हरिओम नगर तक पौधरोपण किया जायेगा. इस बात की जानकारी पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि महिला संगठन तेजश्विनी ग्रुप इस कार्यक्रम का आयोजन करेगा. इस कार्यक्रम के तहत सड़कों के दोनों ओर छायादार पौधे लगाये जायेंगे. पौधों की सुरक्षा के लिए समाजसेवियों की मदद से गेवियन भी लगाये जायेंगे. ताकि लगाये गये पौधे जिंदा रहे. पौधे लगाने से आम नागरिकों को तो लाभ होगा ही, पर्यावरण का भी संरक्षण होगा. उन्होंने बताया कि सड़क किनारे उचित स्थान देखकर पौधरोपण करने का निर्णय लिया गया है.
[wpse_comments_template]