Lagatar desk : एक्ट्रेस पलक तिवारी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. पलक और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के लिंकअप की खबरें अक्सर चर्चा में रहती हैं. दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया है.
हाल ही में पलक और इब्राहिम एक मूवी नाइट पर साथ नजर आए. इस बार उनके साथ इब्राहिम की बहन सारा अली खान भी दिखीं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
वायरल हुआ वीडियो : वायरल हो रहे वीडियो में सारा अली खान और पलक तिवारी को एक साथ पीवीआर सिनेमा के अंदर जाते नजर आ रही है. जिसके बाद दोनों इब्राहिम अली खान के पास पहुंचीं, जो लिफ्ट के पास उनका इंतजार कर रहे थे
पैपराजी को देखकर इब्राहिम थोड़े झिझकते नजर आए और कैमरे से नजरें चुराने लगे. इस पर सारा ने मजाक में अपने भाई को चिढ़ाया, जबकि इब्राहिम शर्मीली मुस्कान के साथ लिफ्ट की ओर देखते रहे. इसके बाद तीनों बिना कुछ कहे चुपचाप लिफ्ट में चले गए
पलक तिवारी, जो टीवी स्टार श्वेता तिवारी की बेटी है. म्यूजिक वीडियो ‘बिजली बिजली’ से फेमस हुईं और अब हाल ही में वह बॉलीवुड फिल्म 'द भूतनी' में नजर आई थीं. इब्राहिम अली खान ने हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘नादानियां’ में खुशी कपूर के साथ डेब्यू किया है. इससे पहले उन्होंने करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था.
Leave a Comment