Lagatardesk: सारा अली खान एक बार फिर डेटिंग अफवाहों के साथ सुर्खियों में है. दरअसल एक्ट्रेस का नाम अर्जुन प्रताप बाजवा से जोड़ा जा रहा है. एक्ट्रेस राजस्थान में अपना वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. अफवाह है कि दोनों एक साथ वेकेशन मना रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर राजस्थान की तस्वीरें शेयर कीं. पहली पोस्ट में एक्ट्रेस ऊंट की सवारी को एंजॉय करती नजर आ रही हैं. जबकि दूसरे पोस्ट में वो ग्रीन टी पीते नजर आ रही हैं. अफवाहों को हवा तब मिला.जब अर्जुन प्रताप बाजवा ने उसी रिसॉर्ट के जिम से एक मिरर सेल्फी पोस्ट की. फैंस ने तुरंत दोनों की तस्वीरों को देखते हुए उनके डेटिंग की अफवाहों को हवा दे दी. वहीं अक्टूबर 2024 में सारा को अर्जुन के साथ केदारनाथ के पहाड़ी मंदिर में पूजा करते देखा गया, जिससे उनके बीच बढ़ते रोमांस की अफवाहों को और हवा मिल गई.
अर्जुन प्रताप बाजवा एक मॉडल और एमएमए फाइटर हैं. अर्जुन बीजेपी के उपाध्यक्ष फतेह जंग सिंह बाजवा के बेटे हैं. उन्होंने कथित तौर पर 2019 में पंजाब जिला परिषद के सबसे कम उम्र के सदस्य के रूप में पहले राजनीति में काम किया है. इसके साथ ही अक्षय कुमार की सिंह इज ब्लिंग में उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है.