Search

सारा अली खान साइकिल पर लड़के को बिस्कुट देती नजर आई, वीडियो वायरल

Lagatar desk : बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह मुंबई के बांद्रा में अपनी कार से साइकिल पर सवार एक लड़के को दो पैकेट बिस्कुट देती नजर आ रही हैं. जब लड़के ने इसे लेने से इंकार किया, तो सोशल मीडिया पर उनके इस व्यवहार को लेकर फैंस में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं.

 

 

वीडियो का विवरण

वीडियो ‘इंस्टैंटबॉलीवुड’ के इंस्टाग्राम पेज पर सामने आया. इसमें सारा अली खान अपनी कार में बैठी हैं और बाहर साइकिल पर सवार एक लड़के को दो 10-10 रुपये के बिस्कुट के पैकेट देती हैं. लड़के के लेने से इंकार करने पर सारा का हल्का आश्चर्य और उनका चेहरा मुंह बनाते हुए दिखाई देता है. इसके बाद वह पैकेट देने के लिए लड़के का धन्यवाद करती हैं और गाड़ी का दरवाजा बंद कर वहां से रवाना हो जाती हैं.

 

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

वीडियो वायरल होने के बाद फैंस और यूजर्स ने बोले -एक यूजर ने लिखा-इनको लगता है कि साइकिल चलाने वाला हर कोई गरीब होता होगा. बहुत सही किया भाई. इन लोगों के साथ ऐसा ही करना चाहिए.किसी ने कहा -ये साइकिलवाले को बिस्कुट क्यों दे रही थी .

 

एक और यूजर ने टिप्पणी की, सबको अपने जैसे भिखारी समझ लिया.कुछ ने लिखा, भिखारी समझी है क्या एक ने हल्के मजाक में कहा, लाखों की इनकम रखकर 20 रुपये का बिस्कुट देके बड़ा काम कर दी.

 

सारा अली खान की आगामी फिल्में

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान 2025 में ‘स्काईफोर्स’ और ‘मेट्रो’ जैसी फिल्मों में नजर आई थीं.आने वाले साल में उनकी प्रमुख फिल्में हैं-पति पत्नी और वो 2’ - 4 मार्च, 2026 वन-फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट -मई, 2026 को रिलीज होगी

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp