Seraikela (Bhagya sagar singh) : उपायुक्त अरवा राजकमल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आज 294 कोविड सैंपल टेस्ट (RAT, RTPCR, TRUNET ) में 3 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. ज्ञात हो कि इससे पूर्व जिले में 16 एक्टिव मामले थे. उपायुक्त ने जिलावासियों से कोविड संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सावधान रहने की अपील की है. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/giridih-police-sports-competition-concluded-with-colorful-cultural-program/">धनबाद
: डीवीसी के स्थापना दिवस पर मैथन डैम के शहीद कर्मियों को किया नमन उन्होंने कहा किसी को भी सर्दी, जुकाम एवं बुखार के साथ थकान व पेट में दर्द के लक्षण पाए जाते हैं तो वे तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर कोविड टेस्ट कराएं ताकि समय पर संक्रमितों का इलाज किया जा सके. आज मिले तीन कोरोना संक्रमितों में एक चांडिल तथा दो गम्हरिया प्रखण्ड से हैं. चिकित्सकों के निगरानी में इनका उपचार किया जा रहा है. [wpse_comments_template]
सरायकेला : जिले में मिले 3 नए कोरोना संक्रमित मरीज, एक्टिव मामलों की संख्या हुई 19

Leave a Comment