सरायकेला: महालीमुरूप में निकला 5 फीट लंबा जहरीला कोबरा सांप

Saraikela : सरायकेला के महाली मुरूप गांव स्थित एक घर में लगभग 5 फीट का एक लंबा जहरीला कोबरा सांप निकला. कोबरा (नाग) का नाम सुनते ही पूरे क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गई. कोबरा सांप निकलने की सूचना के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके बाद गांव के ही कुछ लोगों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग एवं सांप पकड़ने वाले सरायकेला के राजा बारिक को दी गई. सूचना मिलते ही राजा बारिक जहां सांप निकला था उस घर पर पहुंच गए. इधर राजा के पहुंचने के बाद ही जाकर घर के सभी सदस्यों एवं आसपास के घरों में रहने वाले सभी लोगों ने राहत की सांस ली. काफी मशक्कत के बाद राजा ने सांप को रेस्क्यू कर लिया और सांप को सुरक्षित कहीं दूर ले जाकर सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया गया. इधर सांप निकले हुए घर के सभी सदस्यों एवं गांव के ग्रामीणों ने सांप पकड़ने वाले राजा की काफी सहारना की. [wpse_comments_template]
Leave a Comment