Dilip Kumar Chandil : सरायकेला-खरसावां जिले के चौका थाना क्षेत्र के टुईडुंगरी टोला बड़टांड स्थित अमूल दूध कंपनी में बुधवार को अचानक आग लग गई. अचानक लगी भीषण आग के बाद कंपनी में कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई थी. मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के अकाउंट सेक्शन और कंप्रेसर रूम में आग लगी. अंदेशा जताया जा रहा है कि एसी में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी. इस घटना में अकाउंट सेक्शन का कंप्यूटर समेत सभी कागजात जलकर राख हो गये. कंपनी प्रबंधन की ओर से पुलिस को आग की सूचना दी गई. इसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम दमकल के साथ पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. चौक थाना की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. आग से कंपनी में काम करने वाले किसी कर्मी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सभी कर्मियों को कमरे से सुरक्षित निकाल लिया गया. यह भी पढ़ें : राज्य">https://lagatar.in/summer-vacation-announced-in-state-schools-holidays-will-be-from-22-may-to-4-june/">राज्य
के स्कूलों में गर्मी छुट्टी का ऐलान, 22 मई से 4 जून तक रहेगी छुट्टी

Saraikela : चौका में अमूल दूध के अकाउंट सेक्शन में लगी भीषण आग
