Search

सरायकेला: आजसू के जिला नगर और पंचायत कमिटी का होगा पुनर्गठन

Gamharia : सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया स्थित शहनाई भवन में आजसू पार्टी के सरायकेला-खरसावां जिला और सभी प्रखंड के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि जिला नगर और पंचायत के कमिटी का पुनर्गठन किया जाएगा. सभी प्रखंडों में आजसू पार्टी में 125 सक्रिय सदस्यों को जोड़ा जाएगा, जिसमें 100 पुरुष और 25 महिलाएं होंगी. बैठक में पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहिस, जिलाध्यक्ष छवि महतो समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण के लिए होगी यात्रा

बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमो को सफल बनाने के लिए रुपरेखा तैयार की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 8 अगस्त को शहीद निर्मल महतो शहादत दिवस के अवसर पर शहीद निर्मल महतो के मूर्ति पर माल्यार्पण कर ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण दिलाने के लिए सामाजिक न्याय यात्रा की शुरुआत वात होगी. साथ ही पोस्टकार्ड के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांगपत्र भेजा जाएगा. 9 अगस्त को सभी प्रखंडों में विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा. इन कार्यक्रमों और संगठन विस्तार के लिए पार्टी के वरीय नेताआंे को विभिन्न प्रखंडों का प्रभारी बनाया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp