Search

चांडिल : बुलेट सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

DILIP KUMAR Chandil (Saraikela) : सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली ओपी क्षेत्र स्थित पुडीसिली चौका के समीप हुई दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु हो गई. कांदरबेड़ा-दोमुहानी सड़क पर पुडिसीली चौक के समीप बुलेट सवार युवक को तेज रफतार अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मारकर फरार हो गया. दुर्घटना में बुलेट सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. पास स्थित कंपनी में काम कर रहे मजदूरों ने घायल युवक को बीच सड़क से हटाकर किनारे किया और कपाली पुलिस को इसकी जानकारी दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित किया.

पोटका का रहने वाला था युवक

इस संबंध में कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि मृतक युवक की पहचान पोटका के रहने वाले 29 वर्षीय सुशील कुमार सरदार के रूप में किया गया है. सुशील दुगनी स्थित ब्रिक्स इंडिया में काम करता था. वह किसी काम से इस रास्ते गुजर रहा था. जिसके क्रम में दुर्घटना घटी. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. पुलिस बुलेट सवार को धक्का मारने वाले अज्ञात वाहन का पता लगाने में जुट गई है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp