Search

सरायकेला : कांग्रेस पार्टी और टीएमसी पर कालूराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बोला हमला

Seraikela (Bhagya sagar singh) : सनातन धर्म के प्रति गहरी आस्था रखने वाले एवं कालूराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी तो छोड़िए, सर कलम करने का ऐलान करने वालों के साथ खड़ी होने वाली कांग्रेस पार्टी और टीएमसी, भगवान शंकर और माता काली का अपमान करने वाली फिल्मकार लीना के समर्थन में अभिव्यक्ति के स्वतंत्रता के नाम पर अपने नेताओं शशि थरूर और महुआ मोइत्रा को सामने कर देती है. इसे भी पढ़े : चांडिल:">https://lagatar.in/chandil-stop-cheating-the-displaced-by-making-a-gimmick-of-handing-over-the-memorandum-every-year-mla-ajsu-party/">चांडिल:

हर साल ज्ञापन सौंपने की नौटंकी कर विस्थापितों को ठगना बंद करें विधायक- आजसू पार्टी
गलत बैचारिकता का इससे विकृत रूप कहीं और नही मिल सकता. दशकों से बॉलीवुड और अन्य माध्यम से सनातन धर्म और हमारी आस्था से जुड़े हुए देवी-देवताओं का अपमान किया जा रहा है, जिससे हमारी भावनाएं आहत हो रही है. अब देश बदल रहा है हिंदू जागृत हो रहे हैं इस प्रकार के कृत्य अब बर्दाश्त नहीं करेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp