सरायकेला: दुगनी, कोलाबिरा सहित दर्जनों गांवों में कल छह घंटे कटी रहेगी बिजली

Saraikela : सरायकेला प्रखंड के उकरी सब स्टेशन में गुरुवार को उकरी फीडर का ब्रेकर बदले जाने का कार्य किया जाएगा. इस मरम्मत कार्य के कारण दो सितंबर गुरुवार को कोलाबिरा, दुगनी सहित दर्जनों गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. कार्यपालक अभियंता अखिलेश्वर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रेकर बदलने के कार्य के कारण ग्यारह केवीए उकरी फीडर व ग्यारह केवीए कोलाबिरा फीडर पूर्णतः बंद रहेगा. बंद रहने से सीनी मोड़, दुगनी, सीआरपीएफ कैंप, पुलिस लाईन, कोलाबिरा, नेंगटासाही, चमारू सहित दर्जनों गांवों में विद्युत आपूर्ति सुबह दस बजे से चार बजे तक बाधित रहेगी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment