Search

सरायकेला: घर बंद कर पूजा करने गया परिवार, कार से आए चोरों ने दिनदहाड़े लाखों के गहने और सामान उड़ाए

Saraikela : सरायकेला थाना क्षेत्र के कीता गांव में पूजा करने गए परिवार के बंद घर में दिनदहाड़े लाखों की चोरी कर ली गई. इस संबंध में भुक्तभोगी संगीता महतो ने सरायकेला थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि परिवार पूजा करने के लिए गया हुआ था, जब सभी सदस्य वापस घर लौटे तो देखा कि दो तीन लोग हाथ में थैला पकड़ कर सडक पर खड़ी लाल रंग की कार की ओर भाग रहे हैं. हमलोग को आता देख वे तेजी से गाडी में बैठे और वहां से फरार हो गए. शक होने पर गाडी का नंबर देखने के लिए हम पीछे भागे, तो तभी उन्होंने गाड़ी को तेजी से भगा दिया. [caption id="attachment_170684" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/saman-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> घर में बिखरा पड़ा सामान.[/caption] वहीं, जब घर में जा कर देखा तो मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ जमीन पर पड़ा था, जबकि घर के अंदर सभी कमरों में सामान इधर-उधर बिखरा पडा था. आलमारी भी खुला हुआ था. आलमारी खुला देख जब मैंने अपने सामानों की खोजबीन की तो आलमारी में रखा गले का सोने का हार 14 ग्राम, सोने का टॉप तीन जोडा, सोने का अंगूठी तीन पीस, चांदी की पायल दो जोड़ी, नाक फुली छह पीस, सोने का पदक दो पीस, नगद 35000 रुपए, बच्चे की चांदी की चूड़ी चार जोड़ा, चांदी की सिंदुरदानी सहित अन्य सामान गायब मिले. संगीता महतो ने पुलिस से अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp