Search

सरायकेला : पांच साल की बेटी को सौतेली मां ने रात में डोभा में फेंका, दो दिन बाद मिला था शव, 18 दिन बाद गिरफ्तारी

Saraikela : सरायकेला के कालागुजू गांव के तालाब में विगत 19 अगस्त को मिली पांच वर्षीय बच्ची संजया सोय के शव मिलने के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने बच्ची की हत्या के आरोप में उसकी सौतेली मां सुनीता सोय को गिरफ्तार कर लिया है. सौतेली मां ने इस घटना को 17 अगस्त को अंजाम दिया था. बच्ची का शव डोभा से 19 अगस्त को बरामद किया गया था. उस समय इसे सामान्य घटना मानी जा रही थी. लेकिन पुलिस ने अनुसंधान करते हुए 18 दिन बाद सौतेली मां को इस मामले मंे गिरफ्तार कर लिया.

शव मिलने पर सौतेली मां ने रोने-धोने का किया नाटक

सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि कालागुजू गांव में पिछले 19 अगस्त को डोभा में 5 वर्षीय बच्ची संजना सोय का शव मिला था. मामले के आईओ रहे एएसआई आलोक रंजन चौधरी द्वारा मामले की गहनता से जांच करते हुए मामले का खुलासा किया गया है. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि मृतिका बच्ची संजना की मां का देहांत करीब डेढ़ साल पहले हो गया था. संजना के पिता कालीचरण सोय ने सुनीता पान के साथ दूसरी शादी की थी. अनुसंधान में पता चला कि संजना से उसकी सौतेली मां सुनीता काफी नफरत करती थी. आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि 17 अगस्त की शाम अंधेरे में सुनीता ने संजना को गांव के समीप स्थित डोभा में ले जाकर फेंक दिया था, जिससे संजना की मौत हो गई. इसके बाद संजना की खोज खबर लेने के लिए झुठा नाटक करने लगी ताकि परिवार वालों को उस पर शक ना हो. 19 अगस्त की सुबह ग्रामीणों द्वारा डोभा में संजना की तैरती हुई लाश बरामद की गई थी. उस समय भी वह रोने-धोने का नाटक करती रही. यह स्थान घर से काफी दूर था. इसलिए यह शक पैदा हुआ कि रात में आखिर इतनी छोटी बच्ची अकेली वहां तक कैसे पहुंच गई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp