Search

सरायकेला: सरमाली में गोल्डेन क्लब ने जीती फुटबॉल प्रतियोगिता, डीएमएफ क्लब रहा उपविजेता

Saraikela / Kharsawan : एपीसी क्लब के तत्वावधान में सरायकेला के सरमाली गांव में 16 टीमों के बीच एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच गोल्डेन क्लब व डीएमएफ क्लब के बीच खेला गया, जिसमें गोल्डेन क्लब विजेता बना. पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने विजेता व उप विजेता टीमों को खस्सी तथा तीसरे व चौथे स्थान पर रहे छुनकू फॉर्म व पूजा स्पोर्टिंग क्लब चांडिल की टीम को एक-एक भेड़ा देकर पुरस्कृत किया. मौके पर बासंती गागराई, राहुल गागराई, नव किशोर सरदार, लक्ष्मी सरदार, अनूप सिंहदेव, विधायक प्रतिनिधि सुधीर महतो, सुभाष महतो, नरेन महतो, भगत राम महतो, कार्तिक सरदार, शंकर सरदार, उत्तम सिंहदेव आदि उपस्थित थे.

खेल व खिलाडियों का विकास सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल: गागराई

इस दौरान मुख्य रुप से विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल व खिलाड़ियों का विकास सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. साथ ही इसके लिये वे निजी स्तर से भी प्रयास कर रहे हैं. गागराई ने कहा कि खेल के मैदान से न सिर्फ आपसी सदभावना बढ़ती है, बल्कि खिलाड़ी आगे जाकर और बेहतर प्रदर्शन के लिये प्रोत्साहित भी होते हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में बेहतर भविष्य बना सकते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp