Search

सरायकेला: 2019 में चयनित गृहरक्षा वाहिनी अभ्यर्थी अब तक कर रहे ट्रेनिंग में भेजे जाने का इंतजार

Saraikela / Kharsawan : सरायकेला-खरसावां जिला के विभिन्न प्रखंडों से चयनित गृहरक्षा वाहिनी अभ्यर्थियों ने गुरुवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई से उनके लोसोदिकी (खरसावां) आवास में मिलकर ज्ञापन सौंपा. सौंपे गए ज्ञापन में मुख्य रुप से चयनित गृहरक्षा वाहिनी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण में भेजने के लिये आवश्यक पहल करने की मांग की गयी है.

2017 में निकली थी बहाली, विधायक ने दिया आश्वासन

ज्ञापन में कहा गया है कि सरायकेला-खरसावां जिला के विभिन्न प्रखंड के महिला-पुरुष गृह रक्षकों के नव नामांकन के लिए 2017 में बहाली निकाली गई थी. इसकी शारीरिक जांच एवं लिखित परीक्षा एक फरवरी से आठ फरवरी 2019 तक सरायकेला के बिरसा स्टेडियम में आयोजित की गयी थी. ज्ञापन में कहा गया है कि परीक्षा के पश्चात मेधा सूची 01 नवंबर 2019 को प्रकाशित की गई थी. निर्धारित समय में चिकित्सीय जांच एवं प्रमाण पत्र सत्यापन और बांड फॉर्म भी भरा गया एवं अपना-अपना थाना में पुलिस वेरिफिकेशन भी हुआ. परंतु अब तक बुनियादी प्रशिक्षण नहीं हो पाया है. सरायकेला-खरसावां के सभी प्रखंडों के चयनित अभ्यर्थी बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. विभिन्न प्रखंडों से चयनित गृहरक्षा वाहिनी अभ्यर्थियों ने विधायक दशरथ गागराई से जल्द से जल्द बुनियादी प्रशिक्षण में भेजने हेतु पहल करने की मांग की गयी. उन्होंने इस मामले में वरीय अधिकारियों से वार्ता करने का आश्वासन दिया. ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रुप से लीलचंद बारीक, दिनेश महतो, दुर्गाचरण हेंब्रम, सुजित महतो, सिंहराय हाईबुरु, बहामय उग्रसाडी, नैना सिंह सरदार, विबु मुंडा, सोहराई सोय, संजय कुमार सोय, जानकी मुंडा, सरिता मुंडा आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp