सरायकेला : आपसी विवाद में पति ने मां-बेटे की पीट-पीटकर हत्या की

Ranchi/Saraikela : जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के तमोलिया में मां-बेटे की हत्या कर दी गयी. यह घटना सोमवार की सुबह में हुई है. जहां आपसी विवाद में सनकी पति ने अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी. वे मूल रूप से रड़गांव के रंग गांव के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान पार्वती मुंडा (35) और उसके बेटे गणेश मुंडा (5) के रूप में हुई है. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हत्यारे पति को भी घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. दोनों शराब के आदि भी थे. सोमवार को भी पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसी बीच पति ने अपनी पत्नी और बच्चे को लोहे के तवे से पीट-पीटकर कर मौत के घाट उतार दिया.
Leave a Comment