Search

सरायकेला: जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा 11 को, 13 केंद्रों पर होगी

http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/jawahar-navodaya-233x300.jpg"

alt="" width="233" height="300" /> Saraikela : जवाहर नवोदय विद्यालय, सिजुलता, सरायकेला में कक्षा-6वीं में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त को सरायकेला जिले के कुल 13 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. इस परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी सच्चीदानंद तिग्गा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों, सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक तथा जवाहर नवोदय के प्राचार्य डॉ. एसके सिन्हा, चयन परीक्षा प्रभारी कमरूद्दीन और विद्यालय के अन्य शिक्षक भी शामिल हुए.

सबसे अधिक तीन परीक्षा केंद्र राजनगर प्रखंड में

जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसके सिन्हा ने बताया कि जिले में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 4805 है, जिसमें से चांडिल प्रखंड में एसएस +2 हाई स्कूल चांडिल में 539, गम्हरिया प्रखंड में विद्या ज्योति स्कूल, टिस्को कॉम्प्लेक्स में 756, कुकडू प्रखंड में राजकीयकृत उच्च विद्यालय, तिरूलडीह में 377 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए निबंधित हैं. ईचागढ़ प्रखंड में दो परीक्षा केंद्र होंगे - यूएचएस गौरांगकोचा, ईचागढ़ में 252 अभ्यर्थियों के लिए मिडिल स्कूल, चौका में 209 अभ्यर्थियों के लिए केंद्र बनाये गये हैं. खरसावां प्रखंड मंें 346 अभ्यर्थियों के लिए राजकीयकृत+2 हाई स्कूल में आयोजित होगी. वहीं प्रखंड कुचाई में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं- राजकीयकृत+2 हाई स्कूल, कुचाई (228 अभ्यर्थी) और प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, कुचाई ( 205 अभ्यर्थी), नीमडीह प्रखंड में 492 अभ्यर्थियों के लिए रघुनाथपुर$2 हाईस्कूल परीक्षा केंद्र निर्धारित है. राजनगर प्रखंड में तीन परीक्षा केंद्र हांेगे- एस.एस.+2 हाई स्कूल, राजनगर (684 अभ्यर्थी), मिडिल स्कूल, गोविंदपुर (168 अभ्यर्थी) तथा उत्क्रमित मिडिल स्कूल, बनकाठी, राजनगर (143 अभ्यर्थी). प्रखंड सरायकेला के कुल 406 अभ्यर्थियों के लिए एन.आर राजकीयकृत+2 हाई स्कूल परीक्षा केंद्र निर्धारित है. सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. सभी अभ्यर्थियों को मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा. इस परीक्षा के लिए जारी प्रवेशपत्र लाना अनिवार्य है. प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड किए जा सकते हैं या अपने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp