Saraikela : चांडिल में आजसू पार्टी की कोल्हान स्तरीय बैठक आज संपन्न हुई जिसमें घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन की जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति तय की गई.
बैठक का आयोजन चिलगु, चांडिल स्थित आजसू कार्यालय में किया गया जिसकी अध्यक्षता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने की. इस अवसर पर कोल्हान क्षेत्र के सभी प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.
बैठक में संगठनात्मक जिम्मेदारियों का बंटवारा करते हुए रामचंद्र सहिस को चुनाव प्रभारी तथा हरेलाल महतो और सागेन हांसदा को सह–प्रभारी नियुक्त किया गया.
सुदेश महतो ने बताया कि पंचायत और प्रखंड स्तर तक संगठन को सक्रिय करते हुए हर पदाधिकारी को स्पष्ट दायित्व सौंपे गए हैं. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी एनडीए गठबंधन की मजबूत सहयोगी है और पार्टी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ चुनाव मैदान में जुट चुके हैं.
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में सुदेश महतो ने झामुमो–कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे झारखंडी जनता को बांटकर राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलन सभी समुदायों के संयुक्त संघर्ष का परिणाम है और आजसू पार्टी किसी भी विभाजनकारी राजनीति को सफल नहीं होने देगी. उनके अनुसार वर्तमान सरकार झारखंडी अस्मिता को कमजोर करने की कोशिश कर रही है जो राज्य की एकता और मूल भावना के खिलाफ है.
सुदेश महतो ने चाईबासा में एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन से बच्चों की मौत की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि यह सरकार की संस्थागत लापरवाही का परिणाम है.
उन्होंने कहा कि मात्र दो लाख रुपये का मुआवजा किसी की जान की भरपाई नहीं कर सकता और सरकार को पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाना चाहिए. उन्होंने इसे पूरे स्वास्थ्य तंत्र की विफलता बताया और कहा कि सरकार को जिम्मेदारी तय कर दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए.
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह अपनी नाकामियों पर सवाल उठाने वालों की आवाज को दमन और लाठीचार्ज के जरिए दबाने का प्रयास कर रही है, जो लोकतंत्र के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने विश्वास जताया कि जनता अब सब समझ चुकी है और आगामी चुनाव में मौजूदा सरकार को जवाब देगी.
अंत में सुदेश महतो ने कहा कि आजसू पार्टी एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर घाटशिला उपचुनाव में बाबूलाल सोरेन की प्रचंड जीत सुनिश्चित करेगी। कहा कि जनता झारखंड के हित में सही निर्णय लेगी और गैर-जिम्मेदार शासन को स्पष्ट संदेश देगी.
बैठक में पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, हरेलाल महतो, सागेन हांसदा, सपन सिंह देव, नंदू पटेल, रांची जिप अध्यक्ष निर्मला भगत, संजय मेहता, राजू कर्मकार, जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, सत्यनारायण महतो, सुखलाल हेंब्रम, बनबिहारी महतो, राजेश महतो, नवीन महतो, टिकैत महतो और करण महतो समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे.



Leave a Comment