सरायकेला क्षत्रिय समाज : अश्विनी सिंहदेव अध्यक्ष और नीलाम्बर सिंहदेव बने महासचिव

Saraikela : राजमहल सरायकेला में शनिवार को क्षत्रिय समाज सरायकेला की बैठक हुई. बैठक समाज के संरक्षक राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि संगठन को ऊर्जावान और सक्रिय बनाने के लिए सर्वसम्मति से नवगठित कमेटी भी अपना दायित्व निर्वहन करे. इस बार कमेटी में युवाओं को भी अवसर दिया जाएगा. वे अपने वरीय जनों के मार्गदर्शन में सामाजिक एकता एवं सांगठनिक सशक्तता हेतु कार्य करें. बैठक में सरायकेला, रंकाकोचा, दुगनी, बांकसाही, खरसावां, ईचा, मनोहरपुर, जगन्नाथपुर और आनंदपुर इकाई के क्षत्रिय परिवार के बुजुर्ग एवं युवा उपस्थित थे. नवगठित टीम ने पैलेस के समक्ष स्थित महाराजा आदित्य प्रताप सिंहदेव की आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण किया.
Leave a Comment