Search

सरायकेला : कलकी अवतार में प्रभु जगन्नाथ-बलभद्र ने भक्तों को दिये दर्शन

Saraikela : भगवान जगन्नाथ व बलभद्र ने भक्तों को कलकी अवतार में दर्शन दिए. प्रभु के कलकी अवतार में दर्शन को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. कलकी अवतार के वेश में भगवान जगन्नाथ को काला घोड़ा व भगवान बलभद्र को सफेद घोड़ा में बैठाकर हाथों में तलवार लिये युद्ध मैदान में जाते दर्शाया गया है. झारखंड में सिर्फ सरायकेला में ही रथ यात्रा के दौरान प्रभु अलग-अलग स्वरूप में भक्तों को दर्शन देते हैं. गुरु सुशांत कुमार महापात्र के निर्देशन में कलाकार सुमित महापात्र, अमित महापात्र, पार्थ सारथी दास, शुभम कर, मुकेश साहू, अनुभव (मानू) सत्पथी एवं विक्की सत्पथी द्वारा भगवान जगन्नाथ-बलभद्र के कलकी अवतार की वेष सज्जा की गई. गुंडिचा मंदिर में प्रभु जगन्नाथ के अलग अलग वेशभूषा में रूप सज्जा यहां के रथ यात्रा की विशेषता है. इसे भी पढ़े : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-panchayat-representatives-received-at-dhalbhumgarh-block-office/">घाटशिला

: धालभूमगढ़ प्रखंड कार्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों का हुआ स्वागत
कहा जाता है कि सरायकेला की रथ यात्रा में आयोजित होने वाली वेश-भूषा ही यहां की विशेषता है. कहा जाता है कि सरायकेला रथ यात्रा में वेश-भूषा परंपरा की शुरुआत 70 के दशक में शुरू हुई थी. गुरु प्रशन्न कुमार महापात्र, डोमन जेना, सुशांत महापात्र जैसे कलाकारों द्वारा प्रभु का वेष सज्जा किया जाता था. वर्तमान में गुरु सुशांत कुमार महापात्र के निर्देशन में स्थानीय कलाकारों द्वारा सरायकेला रथ यात्रा में वेश-भूषा परंपरा का निर्वहन किया जाता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp