सरायकेला: मारवाड़ी समाज सात अक्टूबर को मनाएगी महाराजा अग्रसेन की जयंती

Saraikela : स्थानीय अग्रसेन भवन धर्मशाला में मारवाड़ी समाज की बैठक प्रेम अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अग्रवाल समाज के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की जयंती सात अक्टूबर को धर्मशाला में मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही समाज के प्रतिभाशाली व्यक्तियों जैसे डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, इंजीनियर, वकील, जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया. कार्यक्रम में मारवाड़ी थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया. इसके अलावे मारवाड़ी महिला समिति के तत्वावधान में बच्चों की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें ड्राइंग प्रतियोगिता, बिना फायर कुकिंग, थाली सजाओ प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, रामायण पढ़ो प्रतियोगिता सहित अन्य शामिल हैं. बैठक में मुख्य रूप से मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी, विमल कुमार चौधरी, मनोज चौधरी, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, जनक राज गोयल, प्रदीप बुधिया, पवन अग्रवाल संदीप सेक्सरिया, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सुमित चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment