Search

सरायकेला : जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगों को जागरुक करने की जरुरत : सोनाराम

Saraikela : विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सोमवार को सदर अस्पताल में परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोदरा ने कहा कि विश्व की जनसंख्या दिनों दिन बढ़ती रही है. इस पर नियंत्रण जरूरी है अगर नियंत्रण नहीं हुआ तो जनसंख्या विस्फोट हो जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं इसके लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है तभी जनसंख्या पर नियंत्रण पाया जा सकता है. डॉ. बरियल मार्डी ने कहा कि आज हमारे देश में जनसंख्या का ग्रोथ लेवल बढ़ता जा रहा है. इसे भी पढ़े : सरायेकला:">https://lagatar.in/sarayekala-to-increase-the-commission-public-distribution-shopkeepers-staged-a-sit-in-on-the-collectorate-premises/">सरायेकला:

कमीशन बढ़ाने के लिये जनवितरण दुकानदारों ने समाहरणालय परिसर पर दिया धरना
जनसंख्या नियंत्रण हमारी प्राथमिकता है. दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा के तहत सहिया इलिजिबल कपल का सर्वे कर परिवार नियोजन की जानकारी दें. सहिया व स्वास्थ्य कर्मियों से अपील किया कि परिवार नियोजन पखवाड़ा दिवस कार्यक्रम के तहत लक्ष्य के अनुरूप बंध्याकरण व नसबंदी करने के लिए लोगों को जागरूक करें. एसीएमओ डॉ. डी के सिंहा ने संबोधित करते हुए कहा कि 11 से 24 जुलाई तक पखवाड़ा चलेगी. सहिया साथी लक्ष्य के अनुरूप लोगों को जागरुक करने का कार्य करें. इस दौरान परिवार नियोजन के तहत बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सक, एएनएम व सहिया को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन डीपीएम निर्मल कुमार ने किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुधीर महतो, कुंवर अनूप सिंहदेव व अर्चना कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

इन्हें किया गया सम्मानित

सम्मानित होने वालों में डॉ. संगीता केरकेट्टा, डॉ. प्रीति माझी, डॉ. पुनीत टोप्पो, एएनएम बिंदिया कुजूर, सूर्या मुखी, सहिया भवानी गोराई, प्रियंका पूर्ति, प्रमिला देवी, राधारानी मार्डी को सम्मानित किया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp