Search

Saraikela : बाल भारती चुनाव में विजेताओं को दिलाई गई शपथ

Dilip Kumar Chandil : नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल में बुधवार को बाल भारती चुनाव की मतगणना हुई. जिसमें प्रचंड बहुमत के साथ अध्यक्ष पद के लिए नवीन महतो, उपाध्यक्ष पद पर मुस्कान लोहरा, सेनापति के रूप में प्राची नाग, सह सेनापति के पद पर भूमिका महतो विजय रहे. वहीं मंत्री पद के लिए राजवीर मंडल और सह मंत्री के रूप में श्रीति गुप्ता ने जीत दर्ज की. विद्यालय के प्रधानाचार्य कुणाल कुमार और उप प्रधानाचार्य सुब्रत चटर्जी ने विजयी छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर व फूलमाला पहनाकर बधाई दी. ज्ञात हो कि बीते 9 मई को नौरंगाराय सूर्यदेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बाल भारती का चुनाव मतदान से हुआ था. जिसमें 550 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने मतदान किया थी. विजयी बाल संसद के पदधारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ. बाल भारती चुनाव के कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी आचार्य एवं दीदी जी की सहभागिता रही. यह भी पढ़ें : ट्राइबल">https://lagatar.in/tribal-advisory-committee-meeting-on-21st-cnt-and-pesa-issues-will-dominate/">ट्राइबल

एडवाइजरी कमेटी की बैठक 21 को, छायेगा सीएनटी और पेसा का मुद्दा
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp