Saraikela: ओडिशा और पश्चिम बंगाल में यास चक्रवात की वजह से कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. तूफान का असर बिहार, यूपी और झारखंड में भी देखने मे मिलेगा. झारखंड में इस तूफान का व्यापक असर देखा जा सकता है. इसी को लेकर मंगलवार को एसपी मोहम्मद अर्शी द्वारा सभी थाना प्रभारियों के साथ आगामी "यास" चक्रवात के खतरे को देखते हुए विचार विमर्श किया गया. इस दौरान एसपी के द्वारा आदित्यपुर के साल बागान, राम मड़ैया बस्ती इत्यादि ऐसे क्षत्रों का भ्रमण किया गया. जहां चक्रवात का असर ज्यादा हो सकता है.
इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/health-security-week-extended-till-june-3-in-jharkhand-cm-decides-after-meeting-with-officers/69658/">झारखंड
में 3 जून तक बढ़ा आंशिक लॉकडाउन, पहले की तरह जारी रहेंगी सारी पाबंदियां
एसपी ने लोगों को चक्रवात के खतरे को ले कर सावधान किया
एसपी के द्वारा सभी लोगों को चक्रवात के खतरे को लेकर सावधान किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. एसपी ने लोगों से अगले दो दिन तक घर से, जब तक अति आवश्यक ना हो, नहीं निकलने की अपील की है. साथ ही महिलाओं एवं बच्चों में दूध, बिस्कुट तथा पैकेज्ड वाटर भी बांटा गया.
लोगों की मदद के लिए जारी किया नंबर
यास चक्रवात को देखते हुए एसपी ने के निर्देश हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. आगामी दो दिनों के दौरान यदि किसी को भोजन और दवा इत्यादि की आवश्यकता पड़ती है या कोई भी अन्य असुविधा होती है, तो कृपया सरायकेला-खरसावां पुलिस के कंट्रोल रूम के नंबर 9798302485/9798302486 या डायल 100 पर सम्पर्क करने की अपील की है.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment