Search

सरायकेला : घर से भागे दो नाबालिग बच्चे एक माह बाद अमृतसर से बरामद

Saraikela :  जिले से लापता हुए दो नाबालिग बच्चों को पुलिस ने करीब एक महीने बाद पंजाब के अमृतसर से सकुशल बरामद कर लिया है. मामला गम्भहरिया थाना क्षेत्र का है, जहां एनकेएस फील्ड के पास रहने वाले रणजीत कुमार के दोनों बच्चे 17 दिसंबर 2025 को अचानक घर से फरार हो गए थे.

 

 

जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे पहले सरायकेला से ट्रेन के जरिए आसनसोल पहुंचे, इसके बाद जसीडीह होते हुए अमृतसर चले गए. बच्चों के लापता होने के बाद परिजनों ने गम्भहरिया थाना में इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की.

 

गम्भहरिया थाना के दरोगा मनोज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. बच्चों की बरामदगी के लिए रेलवे डीजी अनिल पालटा से भी सहयोग लिया गया. रेलवे प्रशासन की मदद से पुलिस को अहम सुराग मिला, जिसके आधार पर सोमवार को अमृतसर रेलवे स्टेशन से जीआरपी की सहायता से दोनों बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया.

 

पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों नाबालिग अपनी मर्जी से घर से निकले थे. उन्हें इंस्टाग्राम पर मिले एक लिंक के माध्यम से ट्रेस किया गया, जिससे उनकी लोकेशन का पता चल सका. फिलहाल दोनों बच्चों को उनके परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp