Search

सरायकेला: उत्कलमणि आदर्श पाठागार में वयोवृद्ध शिक्षक शिक्षकों का हुआ सम्मान

Saraikela : शिक्षक दिवस पर रविवार को उत्कलमणि आदर्श पाठागार, सरायकेला नाटक भवन में वयोवृद्ध व वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान किया गया. इस दौरान शिक्षक जुगल किशोर कवि, रथों राणा, आर. सेनगुप्ता और तुलसी दीदी को संस्था के वरीय व वर्तमान सदस्यों ने चादर ओढ़ाकर गुलदस्ता दिया और चरणस्पर्श कर सम्मानित किया. इससे पहले डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन और पंडित गपोबन्धु दाश के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया.

प्रथम विजेता रक्षा साहू और द्वितीय अनुराग रथ

इस अवसर पर संस्था द्वारा पूर्व में आयोजित वर्तमान युग मे शिक्षकों का महत्व विषय पर हुई भाषण प्रतियोगिता में शीर्ष पांच प्रतिभागियों ने पुनः आज अपने विचार रखे. उनमें से प्रथम विजेता के रूप में रक्षा साहू, द्वितीय विजेता अनुराग रथ और तृतीय विजेता अंकिता पति का चयन हुआ. आज के निर्णायक मंडली में जगदीश महापात्र, सुबोध चंद्र हाजरा, रंजीत साहू उपस्थित थे. प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण-पत्र देने के साथ ही सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर संस्था की ओर से सम्मानित किया गया. स्वागत भाषण संस्था के उपाध्यक्ष सुदीप पटनायक द्वारा दिया गया. चंद्र शेखर कर, रजत पटनायक, राज कुमार आचार्य द्वारा पाठागार के पारंपरिक संगीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध किया. मंच का संचालन रूपेश रथ ने किया और अंत मे धन्यवाद ज्ञापन महासचिव जलेश कवि द्वारा किया गया.इस अवसर पर डॉ सुमना पाणी, डॉ रमेश कवि, शुशांत महापात्र, शशधर साथुआ, डॉ अमलेश सिन्हा, अनूप रथ, प्रदीप आचार्य, सुखलाल महंती, दयाशंकर सारंगी, भोला महंती, प्रीतम आचार्य, पवन कवि, पिनायक सारंगी, काशी नाथ साहू, काशीनाथ कर, दीपक कर सहित काफी संख्या में शिक्षक, अभिभावक, गणमान्य लोग सहित संस्था के सभी सदस्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp