Search

सरायकेला: डायन का आरोप लगा महिला को पांच बच्चों व पति सहित गांव छोड़ने का फरमान

Saraikela : सरायकेला थाना अंतर्गत कृष्णापुर गांव में एक परिवार को ग्रामीणों ने डायन का आरोप लगाकर गांव छोड़ने का फरमान जारी कर दिया है. 5 बच्चों पत्नी सहित परिवार ने सरायकेला थाना पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही ग्रामीणों के खिलाफ लिखित शिकायत करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

21 जून को ग्रामीणों ने की थी बैठक

पीड़ित रामराई हांसदा ने पुलिस के समक्ष की शिकायत में कहा है कि परिवार में और सात सदस्य हैं. मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता हूं, इसके अलावा अपनी पुश्तैनी जमीन पर खेती करता रहा हूं. विगत 21 जून को मेरी पत्नी पर डायन होने का आरोप लगाकर ग्रामीणों के द्वारा बैठक की गई और बैठक में मुझे गांव छोड़ने का फरमान जारी किया गया. गांव ना छोड़ने पर परिवार सहित जान मारने की धमकी दी गई. ग्रामीणों की बैठक में गांव के माझी मंगल किस्कू, सुरेश किस्कू, बिगुल किस्कू, लोखीन किस्कू, भोस्को हांसदा, संगा किस्कू, हिमा किस्कू, झोकरो सारडी, जयराम हेम्ब्रेम, अलोमनी मुर्मू, दुलु टुडू, भुट्टी टुडू, देविघासी टुडू, होपना किस्कू, मंगल किस्कू, कृष्ण पूर्ति, बुलाय किस्कू, चरण हांसदा सहित अन्य ग्रामीणों ने इसका समर्थन किया. रामराई ने पुलिस से न्याय देने एवं अपने व परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है, ताकि सामान्य जीवन व्यतीत कर बच्चों की पढ़ाई जारी रख सके. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp