Chandil : सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के नारो से नदीसाई जाने वाली सड़क पर करकरी नदी के पुल के नीचे नदी से महिला का शव बरामद किया गया. महिला की उम्र 32 वर्ष के आसपास होगी. उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है. ईचागढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान कराने में जुट गई है. महिला के हाथों में चूड़ी व शंखा है. थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने लाश के पास से खून से सने कुछ पत्थर बरामद किए हैँ. महिला के सिर पर चोट के गंभीर निशान भी हैं. हो सकता है कि उसके सिर पर पत्थर से वार किया गया हो. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टममार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा. यह भी पढ़ें : कॉमेडियन">https://lagatar.in/relief-to-comedian-kunal-kamra-madras-high-court-granted-interim-bail-till-7-april/">कॉमेडियन
कुणाल कामरा को राहत, मद्रास हाईकोर्ट ने 7 अप्रैल तक अंतरिम जमानत दी
सरायकेला : ईचागढ़ में नदी में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

Leave a Comment