Search

सारण :  ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने वाला सिपाही बर्खास्त

Saran :   बिहार में भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में सारण में एक सिपाही को ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने के आरोप में बर्खास्त किया गया है. जांच में दोषी पाए जाने के बाद एसएसपी ने सिपाही सुचित पाल को तत्काल प्रभाव से सेवा से हटा दिया.

 

ट्रक चालकों से पैसे वसूलते हुआ था वीडियो वायरल

दरअसल, जनवरी महीने में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें जलालपुर थाना क्षेत्र के आईटीबीपी कैंप के पास एनएच-331 पर गश्ती के दौरान पुलिसकर्मियों को ट्रक चालकों से पैसे वसूलते हुए देखा गया था. इस मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) से कराई गई. जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद सिपाही सुचित पाल को पहले निलंबित किया गया और फिर विभागीय कार्रवाई पूरी होने पर उसे बर्खास्त कर दिया गया. 

 

भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा : एसएसपी

सारण पुलिस ने साफ किया है कि गलत काम करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जबकि अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा. पुलिस का मुख्य दायित्व जनता की सुरक्षा, सम्मान और विश्वास बनाए रखना है और इस दिशा में पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है.




Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp