Saran : जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक स्कूल बस और पेट्रोल टैंकर की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में छह से अधिक बच्चे घायल हो गए. हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, हिमालय इंटरनेशनल स्कूल की बस बच्चों को लेकर परसा की ओर जा रही थी. तभी तेज गति से आ रहा पेट्रोल टैंकर अमनौर-सोनहो स्टेट हाईवे-73 पर अनियंत्रित होकर बस से टकरा दया. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. बच्चों को हाथ, पैर और सिर में चोटें आई हैं. फिलहाल सभी घायल बच्चों का इलाज जारी है. घटना की खबर पाकर अभिभावकों में भी हड़कंप मच गया और वे अस्पताल व स्कूल की ओर दौड़ पड़े.
टैंकर जब्त कर जांच में जुटी पुलिस
अमनौर थाना पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है. वहीं टैंकर को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment