Saran : बिहार के सारण जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. श्राद्ध का भोज खाकर गोपालगंज लौट रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नहर में डूब गयी. जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति की जान बच गयी. यह हादसा मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव में हुआ. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्कॉर्पियो से बाहर निकाला. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मतकों की पहचान एकडेरवा गांव निवासी सुरज प्रसाद, सनवलिया गांव के निवासी दिनेश सिंह, सुधीर कुमार, लालबाबू साह और पदमौल गांव निवासी रामचंद्र साह के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें : तेज प्रताप ने RJD कार्यकर्ता के साथ की बदसलूकी, कॉलर पकड़कर धक्का दिया, अपशब्द भी कहे