Search

सारण : अवैध वसूली के आरोप में दो पुलिस पदाधिकारी निलंबित, चार ड्यूटी से वंचित

Saran : जिले में पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली की शिकायतों पर वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) ने सख्त रुख अपनाया है. गरखा और नयागांव थाना क्षेत्र में पदस्थ दो पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. जबकि चार अन्य पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से हटा दिया गया है. इसके अलावा नयागांव कांड में तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. 

 

अस्पताल कर्मियों से अवैध वसूली को लेकर कार्रवाई

दरअसल गरखा थाना क्षेत्र के श्रीनिवास हॉस्पिटल, कमालपुर में कार्यरत तीन कर्मचारियों को पुलिस ने कथित तौर पर अवैध शराब सेवन के आरोप में हिरासत में लिया और फिर 12,000 की अवैध वसूली की. इस मामले में सहायक उप-निरीक्षक (ASI) शैलेंद्र कुमार को निलंबित कर सामान्य जीवन यापन भत्ता (subsistence allowance) पर रखा गया है. वहीं, गृहरक्षक सिपाही मंगल सिंह (3132) और सैप चालक गोविंद कुमार (2019) को अगले आदेश तक ड्यूटी से हटा दिया गया है. 

 

राहगीरों से वसूली, FIR दर्ज

वहीं नयागांव थाना क्षेत्र में डायल-112 वाहन पर तैनात टीम पर 12 जून को राहगीरों से अवैध वसूली का आरोप लगा. इसमें शामिल ASI शशि भूषण कुमार, गृहरक्षक सिपाही वीर बहादुर सिंह (3220) और सैप चालक जय प्रकाश राय (4277943) के खिलाफ कांड संख्या 100/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है. ASI को निलंबित किया गया, जबकि अन्य दो कर्मियों को ड्यूटी से वंचित कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. 

 

SSP ने दिए स्पष्ट संकेत

SSP, सारण ने स्पष्ट कहा है कि विभाग में अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जबकि बेहतर काम करने वालों को सम्मानित किया जाएगा. मामले की जांच जारी है और अन्य संभावित दोषियों की भी तलाश की जा रही है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp