में भारत जोड़ो यात्रा : आज अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में दर्शन करने जायेंगे राहुल गांधी
नीतीश कुमार शर्म करो
बताया जा रहा है कि युवक अचानक से सड़क पर खड़ा हो गया और काला झंडा दिखाने लगा. युवक ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे भी लगाये. युवक ने बताया कि नीतीश कुमार शर्म करो. बिहार में जहरीली शराब पीने से जितने लोगों की मौत हुई है उसका हिसाब कौन देगा. नीतीश कुमार निकम्मा है के नारे लगाये. युवक के काला झंडा दिखाने के बाद प्रशासन के हाथ - पैर फूल लगे थे. काफिले के सामने दौड़ रहे युवक को पुलिसकर्मी ने हिरासत में ले लिया और उसे टाउन थाना लेकर चले गये. इसे भी पढ़ें - रिम्स">https://lagatar.in/rims-canceled-the-admission-of-lohardaga-student-and-took-nomination-of-bihar-student-the-matter-reached-the-high-court/">रिम्सने लोहरदगा के छात्र का एडमिशन रद्द कर बिहार के स्टूडेंट का लिया नामांकन, हाईकोर्ट पहुंचा मामला
सीएम की सुरक्षा में हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है
बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के समाधान यात्रा पर सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है. हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके बाद भी एक युवक सीएम के काफिले सामने काला झंडा लेकर खड़ा हो गया. बताया जा रहा है कि युवक को पुलिस ने काला झंडा दिखाने के बाद जमकर पिटाई की है. युवक ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को सारण की जनता कभी स्वीकार नहीं कर सकती है. वह जहरीली शराब से होने वाले मौत के लिए जिम्मेदार है. इसे भी पढ़ें - इंडोनेशिया">https://lagatar.in/earthquake-measuring-7-7-on-the-richter-scale-hits-indonesia-tsunami-warning-issued/">इंडोनेशियामें रिक्टर स्केल पर 7.7 की तीव्रता वाला भूकंप आया, सुनामी की चेतावनी जारी [wpse_comments_template]