Kiriburu : सारंडा वन प्रमंडल ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वस्थ रखने के लिए शनिवार को साइकिल रैली का आयोजन किया. इसका मार्गदर्शन क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक रवि रंजन व नेतृत्व सारंडा वन प्रमंडल पदाधिकारी चंद्रमौली प्रसाद सिन्हा ने किया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपने व्यस्ततम ड्यूटी के साथ-साथ स्वयं को स्वस्थ एवं फिट रखना है, ताकि किसी भी परिस्थिति में ड्यूटी कर सकें. साइकिल रैली में अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. उक्त रैली के बाद क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक रवि रंजन ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वस्थ रहने के लिए संदेश दिया. उन्होंने कहा कि दौड़, व्यायाम व योगा को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और स्वस्थ रहें. व्यायाम और योग के माध्यम से बड़ी से बड़ी बीमारी से निजात पा सकते हैं.
ऐसा कुछ ना करें कि वन्यप्राणी वीडियो और चिड़ियाघर में ही दिखें: चंद्रमौली
सारंडा वन प्रमंडल पदाधिकारी चंद्रमौली प्रसाद सिन्हा ने बताया कि जो हेरिटेज हमारे बुजुर्गों ने हमारे लिए छोडा़ है उसे हम अपने बच्चों को दिखा सकें. हम अपनी रक्षा जैसे करते हैं वैसे वन्यप्राणियों की भी करें. वन व वन्यप्राणी रहेंगे तो ऑक्सीजन आदि मिलता रहेगा. सिर्फ वीडियो व चिड़ियाघर में हीं वन्यप्राणियों को देखा जाये ऐसा हम कार्य नहीं करें. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 2 से 8 अक्टूबर के बीच वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन किया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों में वन प्राणियों के प्रति जागरूकता लाना होता है. लोग वन एवं वन्य प्राणियों के प्रति संवेदनशील बनें, इसी संकल्प के साथ यह सप्ताह मनाया जाता है. वन्यप्राणी हमारे इको सिस्टम के अभिन्न अंग हैं. लोगों से अपील की जाती है सब मिलकर वन्य प्राणियों को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण योगदान दें. कई प्रजातियां विलुप्त होने के कगार पर: जेना
सारंडा वन प्रमंडल के संलग्न पदाधिकारी आईएफएस प्रजेश कांत जेना ने बताया कि वन्यप्राणियों की संख्या में कमी तथा कई प्रजातियां विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुकी हैं जो हमारे लिये चिंता का विषय है. हम सिर्फ किताबों में ही जीव जन्तु को नहीं देखें, इस हेतु सभी को मिलकर वन्यजीवों को बचाना होगा. सारंडा से भी वन्यप्राणियों की अनेक प्रजाती विलुप्त होते जा रही है. फुटबॉल मैच और चिड़ियों का घोंसला बनाने की प्रतियोगिता होगी: वनपाल
किरीबुरू-मेघाहातुबुरु के प्रभारी वनपाल सुमित कुमार ने बताया की प्रत्येक वर्ष 2 से 8 अक्टूबर के बीच वन्यप्राणी सप्ताह का आयोजन किया जाता है इस वर्ष अलग-अलग कार्यक्रम रखे गए हैं, जिसमें 2 अक्टूबर को साइकिल रैली का आयोजन किया गया है. इसके बाद कर्मचारियों के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाना है. वन्य प्राणी सप्ताह के उपलक्ष्य में आम लोगों के बीच निबंध प्रतियोगिता एवं चिड़ियों के घोंसले को गैर जरूरी चीजों से बनाने के लिए एक प्रतियोगिता रखी गई है जिसमें वैसी चीजों का इस्तेमाल किया जाए जो हम फेंक देते हैं जैसे नारियल की छाल, घास रस्सी इत्यादि का उपयोग कर चिड़ियों के लिए घोंसले बनाना है. वन्य प्राणी सप्ताह का समापन 8 अक्टूबर को किया जायेगा, जिसमें सभी प्रतियोगिता के विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा. रैली का मुख्य उद्देश्य वाहनों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए साइकिल का प्रयोग करना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना था. साइकिल का अधिक प्रयोग करें: रेंजर
इस दौरान वन क्षेत्र पदाधिकारी, ससंगदा सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि आदर्श नागरिक होने के नाते हमें पेट्रोलियम पदार्थों के व्यर्थ उपयोग को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करते हुए एक नए भारत और स्वच्छ भारत का निर्माण करना है. हमें पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रयास करते हुए साइकिल का प्रयोग करना है न कि वाहनों का. वाहनों के धुएं से लोग बीमार पड़ रहे: कमलेश्वरी
वन क्षेत्र पदाधिकारी, गुवा कमलेश्वरी प्रसाद सिन्हा ने बताया कि साइकिल चलाने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है. आज लोग छोटे-छोटे कार्यों को पूर्ण करने के लिए वाहनों का प्रयोग करते हैं. इससे पर्यावरण प्रदूषण में वृद्धि हो रही है. इन वाहनों से निकलने वाले धुएं से पर्यावरण असंतुलित हुआ है. लोग कई बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि वे भी अपने दैनिक जीवन में साइकिल का अत्यधिक प्रयोग करेे. रैली किरीबुरु से हाथी चौक पर खत्म हुई
यह रैली किरीबुरु से होती हुई हाथी चौक बराईबुरु पर जाकर समाप्त हुई. इस अवसर पर डीएफओ सारंडा चंद्रमौली प्रसाद सिन्हा, डीएफओ चाईबासा सत्यम कुमार, डीएफओ कोल्हान अभिषेक भूषण, डीएफओ पोड़ाहाट नीतीश कुमार, संलग्न पदाधिकारी प्रजेश कांत जेना , टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट लिमिटेड के महाप्रबंधक साहब जी कुचरू, देवाशीष दास, संजय पाठक, अजय नंदी, रमेंद्र कुमार, वन क्षेत्र पदाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद सिन्हा, सुरेंद्र सिंह, विजय कुमार व सारंडा वन प्रमंडल के सभी कर्मचारी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment