Search

सारंडा: ग्रामसभा में डीएमएफटी फंड से योजनाएं पूरी करने का निर्णय

Kiriburu : सारंडा के जोजोगुटू गांव स्थित चबूतरा पर ग्राम मुंडा कानूराम देवगम की अध्यक्षता में डीएमएफटी के शासी-न्यास समिति की विशेष बैठक सह ग्रामसभा का आयोजन किया गया. बैठक में गांव से जुड़ी विभिन्न योजनाओं को ग्रामीणों ने ग्राम सभा के संज्ञान में लाया. इसमें अनेक योजनाओं को ग्रामसभा में डीएमएफटी निधि से पूर्ण कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. ग्रामसभा से जो योजनाएं पारित की गईं उसमें उपर टोली स्थित संथाल सरना स्थल का चहारदिवारी निर्माण एंव एक किलोमीटर लंबी पीसीसी सड़क का निर्माण, पाईगुटू टोली स्थित हो सरना स्थल का चहारदिवारी निर्माण, पीडब्ल्यूडी सड़क पाईगुटू से माटा आईन्द घर तक लगभग एक किलोमीटर लंबी पीसीसी सड़क का निर्माण आदि प्रस्ताव पारित किया गया. इस बैठक में राजेश सांडिल, मानसिंह चाम्पिया, गंगाराम, ठाकुर सोरेन, लक्ष्मण सांडिल समेत भारी संख्या में महिलाएं व ग्रामीण मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp