Search

सारंडा : वोटर ID को आधार से लिंक करने के लिए चलाया गया जनजागरुकता अभियान

Manoharpur (Ajay singh) : प्रखंड भर में पंचायत स्तर पर वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सभी बीएलओ के द्वारा डोर-टू-डोर जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा हैं. वहीं प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती सारंडा के मकरंडा पंचायत में बीएलओ अर्चना महतो ने घर-घर जाकर वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने का कार्य  कर रही है. साथ हीं उन्होंने सारंडा के वोटरों के साथ मकरंडा पंचायत स्थित (बूथ संख्या 215)परिसर में बैठक किया. उन्होंने  ग्रामीणों को अपने वोटर कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक करने के लिए जानकारी दी. साथ हीं उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर लोगों को जागरूक भी किया. [caption id="attachment_395629" align="aligncenter" width="576"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/5-5.jpeg"

alt="" width="576" height="725" /> बीएलओ ग्रामीण वोटरों के साथ बैठक करती हुई.[/caption] इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-fish-washed-away-from-the-pond-the-rain-condition-of-fishermen-deteriorated/">चाईबासा

: बारिश में तालाब से बह गई मछलियां, बिगड़ी मत्स्य पालकों की हालत

बारिश में भी चलाया जा रहा अभियान 

इधर लगातार हो रही बारिश के दौरान भी बीएलओ अर्चना महतो ने अभियान चलाकर लोगों को वोटर कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करने की जानकारी दे रही है. शनिवार को मकरंडा पंचायत के गोदासाई, तोपनो टोला, भुमिजटोला, कुसुमडीह और नवाडीह  पहुंचकर बीएलओ अर्चना महतो ने लोगों को जागरूक करते हुए वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराया. मौके पर उपस्थित वोटरों को बीएलओ अर्चना महतो ने बताया कि निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार यह कार्य गांवों में जाकर किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिनका भी वोटर लिस्ट में नाम है, वे अपने वोटर कार्ड को अपने आधार कार्ड से अवश्य लिंक करायें. इसे भी पढ़ें :सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-illegal-lottery-business-going-on-indiscriminately-business-in-lakhs/">सरायकेला

: धड़ल्ले से चल रहा अवैध लॉटरी का धंधा, लाखों में हो रहा कारोबार
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp