दिल्ली में सरस आजीविका मेला : झारखंडी ग्रामीण महिलाओं के उत्पाद लोगों की पहली पसंद, चार दिनों में पलाश मार्ट में चार लाख रु से ज्यादा की बिक्री
Ranchi : दिल्ली के प्रगति मैदान में सरस आजीविका मेले में झारखंड की सखी मंडलों के पलाश ब्राण्ड के उत्पाद लोगों को काफी पसंद आ रहें हैं. विश्व स्तरीय उत्पादों के बीच भी राज्य की दीदियों द्वारा निर्मित उत्पाद लोगों की पहली पसंद बन गयी है.ग्रामीण महिलाओं के उत्पादों को एक मंच देने के लिए नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में IITF अंतर्गत सरस आजीविका मेला का आयोजन किया गया है. 14 से 27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले का उद्देश्य देश भर की सखी मंडल की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को राष्ट्रीय पटल पर लाने का है. साथ ही कोशिश यह है कि लोगों को हर एक राज्य की परंपरा और संस्कृति की झलक एक ही स्थान में मिल सके. चार दिनों में पलाश मार्ट में चार लाख रु से ज्यादा की बिक्री हुई. [wpse_comments_template]

Leave a Comment