Search

सारठ थाना प्रभारी करुणा सिंह हुए सस्पेंड

देवघर : सारठ थाना प्रभारी करुणा सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. 13 नवंबर को इस बाबत देवघर एसपी धनंजय सिंह ने पुष्टि की. एसपी ने बताया कि सारठ थाना प्रभारी को बालू के अवैध कारोबार की रोकथाम के लिए कई बार निर्देश दिए गए थे. 12 और 13 नवंबर की रात में पालाजोरी थाना प्रभारी के माध्यम से औचक निरीक्षण कराया गया. निरीक्षण में पाया गया कि सारठ थाना में 5 बालू से लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया है. उसके बाद इस बात की पुष्टि हुई कि सारठ थाना प्रभारी बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन और कारोबार में संलिप्त हैं. निलंबित थाना प्रभारी को देवघर के पुलिस हेड क्वार्टर में योगदान देने का आदेश दिया गया है. पथरड्डा के ओपी प्रभारी चंदन पांडेय को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक प्रभार दिया गया है. यह भी पढ़ें : झारखण्ड">https://lagatar.in/new-teachers-will-get-appointment-letter-on-jharkhand-foundation-day/">झारखण्ड

स्थापना दिवस पर नये शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp