Saraikela : जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुचाई के रोलाहातु और रूगुडीह पंचायत में लगभग 25 एकड़ जमीन पर लगे पोस्ता की खेती को जिला पुलिस ने नष्ट कर दिया. एसपी (अभियान) पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि जिला पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि नक्सल प्रभावित सुदूरवर्ती क्षेत्र में पोस्ता की खेती की गयी है. सूचना का सत्यापन करते हुए एसपी के निर्देश पर उनके और एसडीपीओ हरविंदर सिंह में टीम का गठन कर 19 और 20 फरवरी को दो दिनों तक विशेष अभियान चलाया गया. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-the-village-headman-is-being-humiliated-by-giving-one-thousand-rupees-honorarium/">सरायकेला
: ग्रामप्रधान को एक हजार रुपये मानदेय देकर किया जा रहा है अपमानित इसमें गिलुवा, बाउगुटु, डोडरादा सहित अन्य गांवों के रैयती व जंगली क्षेत्र में पोस्ता की खेती बड़े पैमाने पर की गई थी. इसे जिला पुलिस ने नष्ट कर दिया. पोस्ता के पौधों में फूल आ रहे थे. उसे नष्ट कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. विशेष अभियान में सीआरपीएफ 157-एफ कंपनी के सहायक समादेष्टा प्रदीप कुमार, पुअनि अर्जुन उरांव, पुअनि सनोज कुमार सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे. नौ फरवरी को भी 20 एकड़ में फैले पोस्ता की खेती को जिला पुलिस और सीआरपीएफ ने विशेष अभियान चला कर नष्ट कर दिया था. [wpse_comments_template]
सरायेकला : पुलिस ने कुचाई के रोलाहातु व रुगुडीह पंचायत में 25 एकड़ में पोस्ता की खेती नष्ट की

Leave a Comment