Search

RIMS  से सर्जिथॉन 2025 पैदल मार्च निकाला गया, नुक्कड़ नाटक में  झोलाछाप से बचने का संदेश

   Ranchi :  RIMS रांची से आज एक खास पैदल मार्च सर्जिथॉन 2025 निकाला गया.  इसका मकसद लोगों को समझाना था कि बीमारी या ऑपरेशन की हालत में किसी झोलाछाप के पास न जाकर सीधे क्वालिफाइड सर्जन के पास जाना चाहिए.

 

सर्जिथॉन 2025 का आयोजन RIMS के सर्जरी विभाग और झारखंड सर्जन संघ (ASI) ने मिलकर किया.  पैदल मार्च की शुरुआत RIMS से हुई. मार्च  ट्रॉमा सेंटर, ओपीडी, मेन रोड  होते हुई राजेन्द्र पार्क पहुंची.

 

मार्च में 72 पीजी स्टूडेंट, 20 सीनियर रेजिडेंट, 25 फैकल्टी  और 22 अनुभवी सर्जन झारखंड के अलग-अलग जिलों से शामिल हुए.

 

वॉक की समाप्ति के बाद नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. संदेश दिया गया कि झोला छाप से बचो, पढ़े-लिखे डॉक्टरों पर भरोसा करो.

 

इस मौके पर RIMS और झारखंड के कई सीनियर डॉक्टर मौजूद रहे, इनमें डॉ. डीके. सिन्हा, डॉ संदीप अग्रवाल, डॉ. राजेश कुमार सिंह, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. एनके झा,  डॉ. आरजी बाखला,  सर्जन डॉ सतीश मिधा, डॉ. मृत्युंजय मुंडू, डॉ. कृष्ण मुरारी, डॉ. समीर टोप्पो और अन्य डॉक्टर शामिल थे.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp