Search

सरहुल महापर्व: झारखंड में 3 दिवसीय राजकीय अवकाश की मांग

Ranchi: बिरसा विकास जनकल्याण समिति, मिसिर गोंदा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सरहुल महापर्व के लिए 3 दिवसीय राजकीय अवकाश घोषित करने की अपील की है. यह अवकाश 31 मार्च से 2 अप्रैल तक घोषित करने की मांग की गई है. इससे पहले सांसद सुखदेव भगत ने भी संसद में सरहुल महापर्व को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की थी. इसे भी पढ़ें -वित्तीय">https://lagatar.in/only-71-of-the-budget-for-the-financial-year-24-25-has-been-spent-so-far-spending-the-remaining-amount-in-14-days-has-become-a-challenge/">वित्तीय

वर्ष 24-25 बजट में से अब तक सिर्फ 71% राशि खर्च, 14 दिनों में शेष राशि खर्च करना बनी चुनौती

सरहुल महापर्व का कार्यक्रम

- 31 मार्च 2025 (बुधवार): उपवास रखा जाएगा और पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार केकड़ा-मछली पकड़ने की परंपरा निभाई जाएगी. शाम 7 बजे कांके डैम पार्क स्थित सरना स्थल में जल रखाई पूजा होगी. - 1 अप्रैल 2025 (गुरुवार): सुबह 7 बजे सरना पूजा स्थल पर पूजा-अर्चना होगी. इसके बाद दोपहर 2 बजे मिसिर गोंदा से सिरमटोली सरना स्थल तक सरहुल शोभायात्रा निकाली जाएगी. - 2 अप्रैल 2025 (शुक्रवार): फूलखोंसी (पुष्प अर्पण) पूजा का आयोजन होगा. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/weather-has-changed-in-ranchi-chances-of-rain/">रांची

में मौसम ने ली अंगड़ाई, बारिश के आसार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp