Search

रांची में धूमधाम से मनाया जाएगा सरहुल पर्व, तैयारियों में जुटा प्रशासन

Ranchi: प्रकृति और जनजातीय संस्कृति के प्रतीक सरहुल पर्व की तैयारियों को लेकर रांची जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री के नेतृत्व में नगर निगम, विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य, पथ निर्माण समेत विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की गई. सरहुल जुलूस में भारी संख्या में श्रद्धालु, युवक-युवतियां और बुजुर्ग शामिल होते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए सिरमटोली सरना स्थल सहित विभिन्न सरना स्थलों के आसपास मार्गों की सफाई और समतलीकरण का कार्य तेज कर दिया गया है. जेसीबी मशीनों की मदद से सड़कों की मरम्मत और मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है.

सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद, सीसीटीवी से निगरानी

सरहुल पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं ताकि पर्व के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. रांची नगर निगम द्वारा जुलूस मार्गों पर चलंत शौचालय, सफाई अभियान और कचरा निपटान की विशेष व्यवस्था की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग भी पर्व के दौरान चिकित्सा टीमों की तैनाती करेगा. उपायुक्त के निर्देशानुसार पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग द्वारा प्रमुख मार्गों को सजाने का कार्य भी तेज कर दिया गया है. सरहुल पर्व के दौरान शहर की सड़कें रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाएंगी और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें –  इंडियन">https://lagatar.in/indian-express-100-powerful-indians-pm-modi-number-one-rahul-at-ninth-place-hemant-soren-at-40/">इंडियन

एक्सप्रेस के 100 पावरफुल भारतीय, पीएम मोदी नंबर वन, राहुल नवें स्थान पर, 40 पर हेमंत सोरेन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp