सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद, सीसीटीवी से निगरानी
सरहुल पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं ताकि पर्व के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. रांची नगर निगम द्वारा जुलूस मार्गों पर चलंत शौचालय, सफाई अभियान और कचरा निपटान की विशेष व्यवस्था की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग भी पर्व के दौरान चिकित्सा टीमों की तैनाती करेगा. उपायुक्त के निर्देशानुसार पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग द्वारा प्रमुख मार्गों को सजाने का कार्य भी तेज कर दिया गया है. सरहुल पर्व के दौरान शहर की सड़कें रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाएंगी और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें – इंडियन">https://lagatar.in/indian-express-100-powerful-indians-pm-modi-number-one-rahul-at-ninth-place-hemant-soren-at-40/">इंडियनएक्सप्रेस के 100 पावरफुल भारतीय, पीएम मोदी नंबर वन, राहुल नवें स्थान पर, 40 पर हेमंत सोरेन
Leave a Comment