Ramgarh: चितरपुर प्रखंड अंतर्गत मायल के चिलमटुंगरी में बुधवार को सरहुल पूजा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मांझी हड़ाम सुखलाल मुर्मू व विशिष्ट अतिथि मांझी हड़ाम कृष्णा सोरेन, प्राणिक बिहारी मरांडी, कलाचंद सोरेन मौजूद थे. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा की सरहुल हमारी रगों में रची बसी सांस्कृतिक धरोहर है. जिसे हमसब को मिलकर सहेजने की जरूरत है. उन्होंने कहा की सरहुल जैसा महान पर्व हमें प्राकृतिक से प्रेम का अनूठा संदेश देता है. कहा कि ऐसे आयोजनों के लिए समिति के लोग धन्यवाद के पात्र हैं.
इससे हमसब को सरहुल और प्राकृतिक के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने का अवसर प्राप्त होगा. इससे पूर्व पहान सीमत राम मुर्मू व लक्ष्मण हांसदा द्वारा आदिवासी रीति रिवाज से पूजा अर्चना किया गया. साथ ही भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि सहित अन्य लोग मांदर की थाप पर जमकर झूमे. कार्यक्रम का संचालन प्रयाग मुर्मू ने किया. मौके पर रूपलाल मुर्मू, रोगन मरांडी, जोराकाठ के ग्राम प्रधान शनिवार मांझी, हरिलाल मुर्मू, बालकुमार हेम्ब्रोम, बिनोद मरांडी, महिलाल मरांडी, रामकुमार हेम्ब्रोम, मुकेश मुर्मू, बाबूदास सोरेन, कृष्णा सोरेन, रोहनलाल किस्कू, राजेन्द्र मुर्मू, अनुज मुर्मू, प्रदीप किस्कू, बंशीधर मरांडी, मुकेश मुर्मू, केदार महतो सहित कई मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ बिल गेट्स संसद भवन में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3